Dilip Bachani

रास्ता मुश्किल है आसान नहीं है, रुक जाना भी तो समाधान नही है।

Dilip Bachani
डॉ दिलीप बच्चानी
पाली मारवाड़, राजस्थान

रास्ता मुश्किल है आसान नहीं है
रुक जाना भी तो समाधान नही है।

दर्द थकान पसीना पैरों में जलन
किसी भी शै से वो परेशान नही है।

दोराहो चौराहों के असमंजस भी है
पर चलने वाला भी अंजान नही है।

राह से भटकाने वाले भी बहुत है
इन बातों से भी वो हैरान नही है।

धूल है धूप है मिट्टी के गुबार भी है
राही किसी बात से पशेमान नही है।

कंकरों कांटो से भरी पथरीली राह
वो जानता है मंजिल आसान नही है

© डॉ दिलीप बच्चानी,पाली मारवाड़, राजस्थान M.9839187615

यह भी पढ़ें…

whatsapp banner 1

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है। अपनी रचना हमें ई-मेल करें: writeus@deshkiaawaz.in