Happy Friendship Day: सुकून भरी चांदनी रात है सहेलियां
Happy Friendship Day: सहेलियां 💕😘
कुछ बिछड़ गई कुछ आज भी साथ है
कुछ थोड़ी दूर तो कुछ थोड़ी पास है
बांट लेती है सुख-दुख सहेलियों संग
जो बात किसी से ना कर पाती
साझा कर लेती है सखी संग
सच जिंदगी में सहेलियां बहुत जरूरी है
डूबती हुई सांझ में चमकता सूरज है सहेलियां
भागदौड़ भरी जिंदगी में
सुकून भरी चांदनी रात है सहेलियां
रहो कितने भी व्यस्त परिवार में
पर मेलजोल रखा करो सखियों संग
इनके बिना सूने है जीवन के सारे रंग
यह कभी आपको थकने नहीं देंगी
यह कभी आपको बुढा होने नहीं देंगी
छुपाकर अपने बालों की सफेदी
यह सब हमेशा यही कहेंगी..
यार तू तो आज भी पहले जैसी ही है
या पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है😍😍
यह सहेलियां होती बड़ी प्यारी है
खुश किस्मत हूं कि मेरी जिंदगी में
इतनी सहेलियों का साथ है
आंगनवाड़ी से लेकर कॉलेज के सफर तक की
यह सब मेरे आस-पास ही है💕😍
जीवन की राह में और भी मिली सखी सहेलियां
सबसे कुछ ना कुछ सीखने को ही मिला 😘
यह भी पढ़ें:- Coaching Center: हादसे के शिकार होते कोचिंग केंद्र
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें