BSF day women on duty

BSF day: सरहद के पहरेदार

सरहद के पहरेदार
सर्दी की रात हो या चिलचिलाती धूप हो
तेज बारिश हो या फिर गिरते ओले हो
ये खड़े रहते है हर तूफान में
जब तुम निडर हो चैन से घरों में सोते हो
कितनी आंखें जागती,दुश्मनों पर नज़र हो
कोई छोड़ आता है बीमार मां बाप को
कोई नई नवेली दुल्हन की मेंहदी को
बहन की राखी को,बच्चे की किलकारी को
हमारी सलामती के लिए,
ये अपनी जान पर खेलते हो
नहीं हारते कभी हार,ये सरहद के पहरेदार

रेणु तिवारी “इति”

क्या आपने यह पढ़ा…World’s most expensive cities: यह शहर बना दुनिया का सबसे महंगा शहर, पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Whatsapp Join Banner Eng