NEET एग्जाम हेतु पश्चिम रेलवे चलायेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 11 सितम्बर: NEET एग्जाम हेतु पश्चिम रेलवे चलायेगी वापी से अहमदाबाद तथा सोमनाथ से अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेनपश्चिम रेलवे द्वारा आगामी नीट (NEET) परीक्षाओं के मद्देनजर कैंडिडेट की सुविधा के लिए 12 सितंबर 2020 (शनिवार) को वापी से अहमदाबाद तथा सोमनाथ से अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है

जो इस प्रकार है :- 

1. ट्रेन संख्या 09081/09082 वापी- अहमदाबाद- वापी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या  09081 वापी – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 12 सितंबर 2020 को रात्रि 23:10 बजे वापी से चलकर अगले दिन सुबह 05:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 09082 अहमदाबाद – वापी सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 13 सितंबर 2020 को रात्रि 23:10 बजे अहमदाबाद से चलकर अगले दिन सुबह 05:00 बजे  वापी पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन,वलसाड, नवसारी, सूरत,अंकलेश्वर, भरुच, वड़ोदरा, आंणद व नडियाद स्टेशनों पर ठहरेंगी। इस विशेष ट्रेन में स्लीपर व सेकंड सीटिंग क्लास के आरक्षित कोच रहेंगे। 

2.ट्रेन संख्या 09201/ 09202 सोमनाथ – अहमदाबाद-  सोमनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 09201 सोमनाथ – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 12 सितंबर 2020 को रात्रि 21:30 बजे सोमनाथ से चलकर अगले दिन प्रातः 05:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 09202  अहमदाबाद –  सोमनाथ सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 13 सितंबर 2020 को रात्रि 21:10 बजे अहमदाबाद से चलकर अगले दिन प्रातः 05:05 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वेरावल, चोरवड रोड, मालिया, हाटिना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, नवागढ़, वीरपुर, गोंडल भक्ति नगर, राजकोट, वांकानेर थान, सुरेंद्रनगर व विरमगाम स्टेशनों पर ठहरेंगी। 

इस विशेष ट्रेन में स्लीपर व सेकंड सीटिंग क्लास के आरक्षित कोच रहेंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए, भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईंस का पालन करें तथा 01.30 घंटा पूर्व स्टेशन पर पहुंचे।

loading…