Wankaner Station Trains Stoppage

Wankaner Station Trains Stoppage: तीन सुपरफास्ट ट्रेनों के वांकानेर स्टेशन पर स्टॉपेज का शुभारंभ

राजकोट, 15 मार्चः Wankaner Station Trains Stoppage: सांसद केसरीदेव सिंह झाला द्वारा आज वांकानेर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रेन नं 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी कविगुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर एक साथ तीन सुपरफास्ट ट्रेनों के वांकानेर स्टेशन पर स्टोपेज का शुभारंभ किया गया। अन्य दो सुपरफास्ट ट्रेनें जिनहे वांकानेर स्टेशन पर स्टोपेज प्रदान किया गया उसमें ट्रेन नं. 22905 ओखा-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन नं. 12905 पोरबंदर-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR Holi Special Trains: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! पश्चिम रेलवे इन रूटों के लिए चलाएगी होली स्पेशल ट्रेनें

कार्यक्रम के प्रारंभ में राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद केसरीदेव सिंह झाला ने कहा कि, बहुत लंबे समय से वांकानेर और मोरबी विस्तार के लोगों की मांग थी कि पोरबंदर-सांतरागाछी कविगुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ओखा-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस और पोरबंदर-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को वांकानेर स्टेशन पर स्टोपेज दिया जाए जिसे आज पूरा किया गया है।

आज से यह तीनों ट्रेनें अपने नामांकित दिनों पर वांकानेर स्टेशन पर 13.58 बजे पहुंचेगी और 14.00 बजे प्रस्थान करेगी। राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे ने सांसद केसरीदेव सिंह झाला का रेल सुविधाएं बढ़ाने में उनके निरंतर प्रयासों और सहयोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक विवेक तिवारी द्वारा किया गया। इस समारोह में रेलवे के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें