Varanasi Development Authority: अवैध निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण के सकरात्मक परिणाम
Varanasi Development Authority: भवन निर्माताओं मे बढ़ रही है नक्शा पास कराने की रुचि, प्राधिकरण के द्वारा भी नियमावली के तहत त्वरित गति से पास किया जा रहा है मानचित्र
- वी डी ए ने वाराणसी प्रयागराज मुख्य मार्ग पर टोयोटा शोरूम के सामने की प्लॉट पर, 32 यूनिट की व्यावसायिक कम समूह आवास योजना का मानचित्र त्वरित गति से किया स्वीकृत

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, o1 अगस्त: Varanasi Development Authority: वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे ध्वस्ती करण अभियान का सकरात्मक परिणाम अब दिखने लगा है. भवन निर्माताओं के द्वारा ध्वस्तीकरण से बचने हेतु नक्शा पास कराने हेतु पहल शुरू हो गयी है. वी डी ए के द्वारा भी भवन निर्माताओं को त्वरित गति से, नियमावली के तहत नक्शा पास किया जा रहा है. इससे ना केवल वी डी ए के आय मे भारी वृद्धि हो रही है बल्कि, भवन निर्माताओं को भी मानसिक टेंशन से राहत मिल रही है.
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आराजी नं. 3113 मौजा-दारेखु, परगना-कसवार राजा, तहसील-राजा तालाब, जिला-वाराणसी पर वाराणसी प्रयागराज मुख्य मार्ग पर टोयोटा शोरूम के सामने भूमि पर प्रस्तावित व्यावसायिक सह ग्रुप हाउसिंग स्कीम का मानचित्र स्वीकृत किया गया है।
विकासकर्ता मोमिन तहसीन व अन्य द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण में व्यावसायिक सह समूह आवास योजना हेतु 2142.65 वर्गमीटर नेट क्षेत्रफल भूमि पर प्रस्तावित व्यावसायिक एवं 32 यूनिट की ग्रुप हाउसिंग स्कीम का मानचित्र ऑनलाइन जमा किया था, वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानचित्र अनुभाग द्वारा उक्त व्यावसायिक कम 32 यूनिट के प्रस्तावित मानचित्र को जिसमें डबल बेसमेंट, प्रथम, द्वितीय तल व्यावसायिक एवं तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम तल फ्लैट तथा सप्तम एवं नवम तल डुप्लेक्स फ्लैट आवासीय है, को पास कर दिया गया है।
परियोजना में विकासकर्ता द्वारा भवन उपविधि एवं सुसंगत नियमों के अंतर्गत समस्त सुविधाओं को प्रदान किया जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण को इस परियोजना स्वीकृति से 6673164/-( छियासठ लाख तिहत्तर हजार एक सौ चौसठ रुपये) का राजस्व प्राप्त होगा।

परियोजना के अंतर्गत डबल बेसमेंट में पार्किंग, भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर प्रत्येक तल 02 कामर्सियल शो-रूम एवं तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम तल तक प्रत्येक तल पर 06 फ्लैट तथा सप्तम् एवं नवम तल पर 04 डुप्लेक्स फ्लैट कुल 32 फ्लैट की अवधारणा की गयी है। इसके अतिरिक्त परियोजना में कुल 68 कार पार्किंग एवं आवश्यकतानुसार दो पहिया वाहनों की नियमानुसार पर्याप्त पार्किंग प्रस्तावित है। परियोजना में डबल बेसमेंट में पार्किंग, अन्य तलों पर शाप, अन्य सुविधाएं यथा वाशरूम, लिफ्ट,सीढ़ी इत्यादि का प्रावधान किया गया है। परियोजना के अंतर्गत विभिन्न फ्लोर एरिया के उपलब्ध फ्लैट 02/03 BHK व डुप्लेक्स प्रकार के है।
यह भी पढ़ें:- Startup Research Park: आई आई टी बी एच यू में स्टार्टअप को बढ़ावा देने हेतु खुलेगा रिसर्च पार्क
इस परियोजना से क्षेत्र विशेष का नियोजित विकास किया जा सकेगा तथा आम जनमानस की आवास संबन्धित आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी तथा परियोजना में भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जाना है, जिसके अंतर्गत विभिन्न उत्पादों तथा विश्वस्तरीय नामी गिरामी ब्रांड के शो रूम को स्थान उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे परियोजना में रहवासियों एवं आस पास के जनमानस को लाभ प्राप्त होगा.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें