Valsad vadnagar intercity

Valsad-vadnagar intercity: वलसाड-वडनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी; इस तारीख से होगी शुरुआत

Valsad-vadnagar intercity: पश्चिम रेलवे द्वारा 3 नवम्‍बर, 2022 से वलसाड-वडनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 01 नवंबर:
Valsad-vadnagar intercity: पश्चिम रेलवे द्वारा नई वलसाड-वडनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (दैनिक) की उद्घाटक सेवा 03 नवम्‍बर, 2022 से, जबकि इस ट्रेन की नियमित सेवा की शुरुआत 04 नवम्‍बर, 2022 से की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पहले यह अधिसूचित किया गया था कि इस ट्रेन की उद्घाटक सेवा 02 नवम्‍बर, 2022 और नियमित सेवा की शुरुआत 3 नवम्‍बर, 2022 से होगी। इस ट्रेन के बाकी विवरण अपरिवर्तित रहेंगे।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संशोधित तिथियों के साथ उपरोक्त ट्रेन सेवाओं का विवरण निम्नानुसार है:

  • ट्रेन संख्या 09015/09016 वलसाड-वडनगर-वलसाड सुपरफास्‍ट स्‍पेशल (उद्घाटक सेवा)

ट्रेन संख्‍या 09015 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट स्‍पेशल वलसाड से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16:45 बजे वडनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09016 वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट स्‍पेशल वडनगर से 17.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.55 बजे वलसाड पहुंचेगी। उद्घाटक सेवा के रूप में उपरोक्‍त ट्रेनें 3 नवम्‍बर, 2022 को चलेंगी।

  • ट्रेन संख्या 19009/19010 वलसाड-वडनगर-वलसाड इंटरसिटी एक्‍सप्रेस (नियमित सेवा)

ट्रेन संख्या 19009 वलसाड-वडनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन वलसाड से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.45 बजे वडनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19010 वडनगर-वलसाड इंटरसिटी एक्सप्रेस वडनगर से प्रतिदिन 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.35 बजे वलसाड पहुंचेगी। नियमित सेवा के रूप में उपरोक्त ट्रेनें 4 नवम्‍बर, 2022 से चलेंगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीनगर केपिटल और महेसाना स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी चेयरकार, चेयरकार और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

उद्घाटक ट्रेन संख्‍या 09015/09016 की बुकिंग 2 नवम्‍बर, 2022 को तथा नियमित ट्रेन संख्‍या 19009/19010 की बुकिंग 3 नवम्‍बर, 2022 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। हॉल्ट और कंपोजिशन के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:PM virtually launched passenger trains: प्रधानमंत्री ने नव गेज परिवर्तित असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर तथा लुणीधार-जेतलसर खंड को किया राष्‍ट्र को समर्पित

Hindi banner 02