Desh Ki aawaz 7

अब नेट बैकिंग से अपने आप यूटिलिटी बिल (Utility Bill) अदा नहीं होगा, पढ़ें पूरी खबर

(Utility Bill)

अब नेट बैकिंग से अपने आप यूटिलिटी बिल (Utility Bill) अदा नहीं होगा, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई, 31 मार्चः 1 अप्रैल से कानूनों में परिवर्तन होने के कारण अब मोबाइल बिल अन्य यूटिलिटी बिल (Utility Bill) और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगनेवाले ऑटोडेबिट सिस्टम बंद हो जायेगा। इस बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक नया नियम बनाया है जो 1 अप्रैल से लागू होगा।

ADVT Dental Titanium

केंद्रीय बैंकों ने एडिशनल फैक्टर ऑथेन्टिकेशन को नई गाइडलाइन लागू करने के लिए 31 मार्च तक समय दिया था। अब नई गाइडलाइन के अंतर्गत बैंकों ने ऑटोडेबिट अदायगी की तारीख 5 दिन पहले ग्राहकों को एक नोटिफिकेशन भेजना पड़ेगा। उसके बाद ग्राहक उसके लिए मंजूरी देगा तो ही अदायगी होगी।

Whatsapp Join Banner Eng

यह नया नियम लागू होने से करोड़ा सब्स्क्राइब्स के प्रभावित होने की संभावना है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार अधिकांश बैंक अभी इसके लिए तैयार नहीं हुई है। इसीलिए बैंकों के साथ जुड़े कार्ड नेटवर्क इस नये नियम का पालन नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें.. मोदी सरकार ने फूड प्रोसेसिंग (Food Processing) के लिये पीएलआई स्कीम को किया मंजूर, पढ़ें पूरी खबर