UPI money transfer

UPI money transfer: बिना इंटरनेट भी यूपीआई से कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, जानें तरीका

UPI money transfer: नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूएसएसडी सर्विस *99# लॉन्च किया था

अहमदाबाद, 07 अक्टूबरः UPI money transfer: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप इस हफ्ते की शुरूआत में डाउन रहे थे। इससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टेलीकॉम कंपनी जियो की भी सर्विस कई जगहों पर काम नहीं कर रही थी। जिससे लोगों को इंटरनेट चलाने में काफी दिक्कत आ रही थी।

UPI money transfer: अभी भी कई इलाकों में अलग-अलग कारणों से इंटरनेट सर्विस बंद हैं। ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया ऐप्स के अलावा पेमेंट ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम को भी एक्सेस करने में दिक्कत हो रही हैं। सोशल मीडिया ऐप्स बिना इंटरनेट के नहीं चल सकता हैं लेकिन अगर आपने यूपीआई रजिस्टर्ड करवाया है तो आप ऑफलाइन भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए हम यहां पर आपको पूरा तरीका बता रहे हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Ambala: अंबाला में नेता की गाड़ी से कुचले जाने पर एक घायल

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूएसएसडी सर्विस *99# लॉन्च किया था। इसका उपयोग नन-स्मार्टफोन यूजर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में बस रजिस्टर्ड सिम कार्ड होना चाहिए। ऑफलाइन यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के डायलपैड पर जाकर *99# डायल करना होगा। इसके बाद कॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आपको यहां पर सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे।

UPI money transfer: पैसे भेजने के लिए आपको डायलपैड पर 1 दबा कर रिप्लाई करना होगा। इससे आप मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड पर पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। जिस भी ऑप्शन को आप सेलेक्ट करेंगे उसके डिटेल्स आपको फिर भरने होंगे। जैसे आपको यूपीआई आईडी पर पैसा भेजना है तो आपको बेनिफिशियरी का यूपीआई आईडी डालना होगा। इसके बाद आपको जितने पैसे भेजने हैं वो डालना होगा। अंतिम में यूपीआई पिन डालकर सेंड को सेलेक्ट कर लें। पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

Whatsapp Join Banner Eng