Money

Sukanya samriddhi yojana: क्या आपको भी सता रही बेटी की शादी की टेंशन, इस स्कीम से मिलेंगे 10 से 65 लाख तक

Sukanya samriddhi yojana: इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता खुलवाया जा सकता हैं

काम की खबर, 09 दिसंबरः Sukanya samriddhi yojana: अगर आपके घर में भी छोटी बच्ची या बेटी है तो उसकी पढ़ाई, शादी के लिए लगने वाले पैसों की जरूरत अब आसानी से पूरी हो सकती हैं। इसके लिए आपको सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना होगा। इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता खुलवाया जा सकता हैं। आप अपनी बेटी के लिए 100 रुपये रोजाना बचत करके 15 लाख रुपये तथा 416 रुपये बचाकर 65 लाख रूपये तक अर्जित कर सकते हैं। यह उसके बेहतरीन भविष्य के लिए काम आयेगा।

Sukanya samriddhi yojana: मालूम हो कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक अल्प बचत योजना हैं। जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत लांच किया गया हैं। छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना हैं। इस योजना में कोई भी शख्स अपनी दो पुत्रियों के लिए खाता खुलवा सकता हैं।

कहां खुलेगा खाता

योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता हैं। 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं। करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं। फिलहाल इस पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इस योजना में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Farmers protest ends: 378 दिनों बाद आखिरकार समाप्त हुआ किसान आंदोलन

ऐसे मिलेंगे 65 लाख रूपये

  • अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36,000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 प्रतिशत सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे।
  • 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी। यानी अगर आप रोजाना 100 रुपये बचा कर जमा करते हैं तो बेटी के लिए 15 लाख रुपये का फंड एकत्र कर सकते हैं।
  • वहीं प्रतिदिन 416 रुपये तक बचाकर 65 लाख रुपये जोड़ सकते हैं।
Whatsapp Join Banner Eng