Special Trains for Bhavnagar: जामनगर, ओखा और पोरबंदर से भावनगर के लिए चलायी जाएंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
Special Trains for Bhavnagar: जामनगर, ओखा और पोरबंदर से भावनगर के लिए चलायी जाएंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की एक-एक ट्रिप

राजकोट, 12 जुलाई: Special Trains for Bhavnagar: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 14 जुलाई से लेकर 19 जुलाई, 2024 के दौरान जामनगर-भावनगर, ओखा-भावनगर और पोरबंदर-भावनगर के बीच 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (अनारक्षित) की एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार हैः
1) ट्रेन नंबर 09412 जामनगर-भावनगर स्पेशल 14.07.2024 को जामनगर से 2.00 बजे चलेगी, राजकोट 04.00 बजे और भावनगर टर्मिनस 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09411 भावनगर-जामनगर स्पेशल 14.07.2024 को भावनगर टर्मिनस से 18.00 बजे चलेगी, राजकोट अगले दिन 02.05 बजे और जामनगर 06.15 बजे पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हापा, राजकोट, भक्तिनगर, गोंडल, जेतलसर, जेतपुर, कुंकावाव, लुणीधार, लाठी, ढसा, धोला, सिहोर और भावनगर परा स्टेशनों पर रूकेगी।
यह भी पढ़ें:- Rajkot-Bhavnagar Train: राजकोट से भावनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
2) ट्रेन नंबर 09404 ओखा-भावनगर स्पेशल 15.07.2024 को ओखा से 23.20 बजे चलेगी, राजकोट अगले दिन 04.05 बजे और भावनगर टर्मिनस 10.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09403 भावनगर-ओखा स्पेशल 16.07.2024 को भावनगर टर्मिनस से 18.45 बजे चलेगी, राजकोट अगले दिन 00.30 बजे और ओखा 07.00 बजे पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, सुरेन्द्रनगर गेट, लींबड़ी, राणपुर, बोटाद, धोला, सिहोर और भावनगर परा स्टेशनों पर रूकेगी।
3) ट्रेन नंबर 09580 पोरबंदर-भावनगर स्पेशल 18.07.2024 को पोरबंदर से 23.00 बजे चलेगी, राजकोट अगले दिन 04.05 बजे और भावनगर टर्मिनस 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09579 भावनगर-पोरबंदर स्पेशल 19.07.2024 को भावनगर टर्मिनस से 18.45 बजे चलेगी, राजकोट अगले दिन 00.30 बजे और पोरबंदर 06.50 बजे पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, सुरेन्द्रनगर गेट, लींबड़ी, राणपुर, बोटाद, धोला, सिहोर और भावनगर परा स्टेशनों पर रूकेगी।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी ट्रेनों में अनारक्षित यानि जनरल के कोच लगेंगे और यह सभी ट्रेनों की मात्र एक-एक ट्रिप चलायी जाएंगी।
ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।