Rajkot-Bhavnagar Train: राजकोट से भावनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Rajkot-Bhavnagar Train: 13 जुलाई को राजकोट से भावनगर के लिए चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन

राजकोट, 12 जुलाई: Rajkot-Bhavnagar Train: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 13 जुलाई, 2024 को राजकोट-भावनगर और भावनगर-राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) की एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार हैः
ट्रेन नंबर 09591 राजकोट-भावनगर स्पेशल दिनांक 13.07.2024 को राजकोट से प्रातः 4.30 बजे चलेगी और 10.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09592 भावनगर-राजकोट स्पेशल दिनांक 13.07.2024 को भावनगर टर्मिनस से शाम 18.00 बजे चलेगी और उसी रात्रि 3.00 बजे राजकोट पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन भक्तिनगर, गोंडल, जेतलसर, जेतपुर, कुंकावाव, लुणीधार, लाठी, ढसा, धोला, सिहोर और भावनगर परा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी। इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित यानि जनरल के होंगे। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त ट्रेनें मात्र एक दिवस के लिए चलायी जानी हैं।
ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।