pic2

पश्चिम रेलवे पर मालगाड़ियों के 20 हज़ार से अधिक रेकों में लदान की अहम उपलब्धि

Parcel Combo 2
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर लोडिंग गतिविधियों के दृश्य।

अहमदाबाद, 09 नवम्बर: कोरोनावायरस के कारण घोषित लॉकडाउन और वर्तमान परिदृश्य के दौरान परिवहन और श्रम की सबसे कठिन चुनौतियों के बावजूद, अत्यावश्यक सामग्री की आपूर्ति श्रृंखला को चालू रखने के लिए अपनी पार्सल विशेष ट्रेनों और मालगाड़ियों के परिचालन को लगातार जारी रखा है और इस दिशा में बेहतरीन नतीजे हासिल करने में पश्चिम रेलवे ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि लॉकडाउन के दौरान कठिनतम चुनौतियों के बावजूद, पश्चिम रेलवे ने मालगाड़ियों के 20 हजार से अधिक रेकों में माल परिवहन के बड़े ऑंकड़े को पार कर लिया है। यह अहम उपलब्धि पश्चिम रेलवे के कर्मठ अधिकारियों और निष्ठावान कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों की बदौलत ही सम्भव हो पाई है। 

whatsapp banner 1

 पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 22 मार्च, 2020 से लागू पूर्ण लॉकडाउन और वर्तमान आंशिक लॉकडाउन के दौरान कठिनतम परिस्थितियों और विकट चुनौतियों के बावजूद, पश्चिम रेलवे ने ने 8 नवम्बर, 2020 तक मालगाड़ियों के 20,695 रेक लोड करके काफी सराहनीय कार्य किया है। विभिन्न स्टेशनों पर श्रमशक्ति की कमी के बावजूद पश्चिम रेलवे द्वारा अपनी मालवाहक ट्रेनों के ज़रिये देश भर में अत्यावश्यक सामग्री का परिवहन बखूबी सुनिश्चित किया जा रहा है। इनमें पीओएल के 2173, उर्वरकों के 4141, नमक के 1086, खाद्यान्नों के 196, सीमेंट के 1870, कोयले के 788, कंटेनरों के 9183 और सामान्य माल के 92 रेकों सहित कुल 45.04 मिलियन टन भार वाली विभिन्न मालगाड़ियों को उत्तर पूर्वी क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न राज्यों में भेजा गया। इनके अलावा मिलेनियम पार्सल वैन और मिल्क टैंक वैगनों के विभिन्न रेक दवाइयों, चिकित्सा किट, जमे हुए भोजन, दूध पाउडर और तरल दूध जैसी विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की मांग के अनुसार आपूर्ति करने के लिए उत्तरी और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में भेजे गये। कुल 40,948 मालगाड़ियों को अन्य ज़ोनल रेलों के साथ इंटरचेंज किया गया, जिनमें 20,458 ट्रेनें सौंपी गईं और 20,490 ट्रेनों को पश्चिम रेलवे के विभिन्न इंटरचेंज पॉइंटों पर ले जाया गया। इस अवधि के दौरान जम्बो के 2663 रेक, BOXN के 1586 रेक और BTPN के 1162 रेकों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण आवक रेकों की अनलोडिंग पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर मजदूरों की कमी के बावजूद सुनिश्चित की गई।

श्री ठाकुर ने बताया कि 23 मार्च, 2020 से 8 नवम्बर, 2020 तक लगभग 1.71 लाख टन वजन वाली अत्यावश्यक सामग्री का परिवहन पश्चिम रेलवे द्वारा अपनी 664 पार्सल विशेष गाड़ियों के माध्यम से किया गया है, जिनमें कृषि उत्पाद, दवाइयां, मछली, दूध आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। इस परिवहन के माध्यम से हासिल होने वाला राजस्व 58 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। इस अवधि के दौरान 116 मिल्क स्पेशल गाड़ियों को पश्चिम रेलवे द्वारा चलाया गया, जिनमें 88 हजार टन से अधिक का भार था और वैगनों का 100 % उपयोग सुनिश्चित हुआ। इसी प्रकार, 54,500 टन से अधिक भार वाली 485 कोविड -19 विशेष पार्सल ट्रेनें भी विभिन्न आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए चलाई गईं। इनके अलावा, 28 हज़ार टन भार वाले 63 इंडेंटेड रेक भी लगभग 100% उपयोग के साथ चलाये गये। पश्चिम रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में समयबद्ध पार्सल विशेष रेलगाड़ियों को चलाने का सिलसिला लगातार जारी रखा है। इनमें से एक पार्सल स्पेशल ट्रेन पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से 9 नवम्बर, 2020 को जम्मू तवी के लिए रवाना हुई, जबकि एक मिल्क स्पेशल ट्रेन पालनपुर से हिंद टर्मिनल के लिए परिचालित की गई।

लॉकडाउन के कारण नुक़सान और रिफंड अदायगी 

कोरोना वायरस के कारण पश्चिम रेलवे पर यात्री राजस्व का कुल नुकसान लगभग 3212 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें उपनगरीय खंड के लिए 501 करोड़ रुपये और गैर- उपनगरीय के लिए 2711 करोड़ रुपये का नुक़सान शामिल है। इसके बावजूद,1 मार्च,2020 से 8 नवम्बर, 2020 तक टिकटों के निरस्तीकरण के परिणामस्वरूप पश्चिम रेलवे ने 479 करोड़ रुपये के रिफंड की अदायगी सुनिश्चित की है। उल्लेखनीय है कि इस धनवापसी राशि में, अकेले मुंबई मंडल ने 234 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड सुनिश्चित किया है। अब तक, 74.43 लाख यात्रियों ने पूरी पश्चिम रेलवे पर अपने टिकट रद्द कर दिए हैं और तदनुसार अपनी रिफंड राशि प्राप्त की है।

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद