6 मार्च से साबरमती (Sabarmati) व जोधपुर के बीच अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी

sabarmati

6 मार्च से साबरमती (Sabarmati) व जोधपुर के बीच अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी

अहमदाबाद, 05 मार्च: पश्चिम रेलवे द्वारा स्थानीय निवासियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 05 मार्च 2021 से जोधपुर से (Sabarmati) साबरमती तथा 06 मार्च 2021 से अगली सूचना तक साबरमती से जोधपुर के बीच अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।:-

Whatsapp Join Banner Eng

ट्रेन संख्या 04822 (Sabarmati) साबरमती-जोधपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 05 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे  साबरमती से चलकर साँय 19:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04821 जोधपुर-साबरमती स्पेशल दिनांक 05 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन प्रातः 09:40 बजे जोधपुर से चलकर 20:45 बजे साबरमती पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन खोडियार, कलोल, झूलासन, डांगरवा,आंबलियासन, महेसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, छापी, उमरदशी, पालनपुर, करजोड़ा, चित्रासनी, जेथी, इकबालगढ़, सरोतरा रोड, श्री अमीरगढ़, मावल, आबूरोड, मोरथला, किवरली भीमना, स्वरूपगंज, बनास, पिंडवाड़ा, केशवगंज, जाना कोटहर, मोरी बेड़ा, जवाई बांध,बिरोलिया, फालना, खिमेल रानी, जवाली, सोमेसर, भिनवालिया, बंता रघुनाथगढ़, आंवा, मारवाड़ जंक्शन, राजकियावास, बोमाद्रा, पाली मारवाड़, कैरला, रोहत, लूणी जंक्शन, हनवंत,सालावास, बासनी, भगत की कोठी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में 9 अनरिजर्व कोच रहेंगे। यह स्पेशल मेल एक्सप्रेस अनरिजर्व  ट्रेन के रूप में चलेगी।

यह भी पढ़े…..मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को ईडी का समन, पढ़ें पूरी खबर