प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेरावीक अवार्ड (Seraviak Award) से सम्मानित किये गये, जानें क्या कहा

(Seraviak Award)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेरावीक अवार्ड (Seraviak Award) से सम्मानित किये गये, जानें क्या कहा

नई दिल्ली, 05 मार्चः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज शुक्रवार को वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय उर्जा सम्मेलन सेरावीक कांफ्रेंस में सेरावीक अवार्ड (Seraviak Award) से सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं इस पुरस्कार को अपने देशवासियों को समर्पित करता हूं

आप किसी भी भाषा में भारतीय साहित्य को पढ़ लीजिये आपको पता चलेगा कि भारत के लोगों का प्रकृति के साथ गहरा संबंध रहा है मुझे अपने किसानों पर गर्व हैं जो लगातार सिंचाई के आधुनिक तरीकों का उपयोग कर रहे हैं भारत के लोगों में कीटनाशकों के उपयोग को कम करने के बारे में जागृकता बढ़ रही है

Whatsapp Join Banner Eng

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बहुत विम्रता के साथ सेरावीक अवार्ड (Seraviak Award) स्वीकार करता हूं मैं इस पुरस्कार को अपनी महान मातृभूमि और अपने देशवासियों को समर्पित करता हूं मैं इस पुरस्कार को देश की उस गौरवशाली परम्परा को समर्पित करता हूं जिसने पर्यावरण की देखभाल के लिए दुनिया रास्ता दिखाया है

यह भी पढ़ेे.. 6 मार्च से साबरमती (Sabarmati) व जोधपुर के बीच अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी