Rajkot-Lalkuan special train:राजकोट-लालकुआं के बीच चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन
Rajkot-Lalkuan special train: टिकटों की बुकिंग 10 मार्च से

राजकोट, 08 मार्च: Rajkot-Lalkuan special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराये पर राजकोट और लालकुआं के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 05046/05045 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल [16 फेरे]
ट्रेन संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 मार्च, 2025 से 28 अप्रैल, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट स्पेशल प्रत्येक रविवार को लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 मार्च, 2025 से 27 अप्रैल, 2025 तक चलेगी।
यह भी पढ़ें:- International Womens Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वी डी ए की ओर से आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचमन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दौसा, भरतपुर, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, सोरों शुकर, बदायूँ, बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेरी और किच्छा स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फ़र्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, और स्लीपर क्लास के कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 05046 की बुकिंग 10 मार्च, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें