Howrah Station

Kolkata Chennai weekly train: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद से कोलकाता समेत अन्य शहरों के लिए ट्रेनें शुरू की

Kolkata Chennai weekly train: अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल हमसफर, अहमदाबाद-कोलकाता तथा भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें पुनःबहाल

अहमदाबाद, 08 जुलाई: Kolkata Chennai weekly train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से चेन्नई सेंट्रल के बीच चलाई जा रही हमसफर स्पेशल एवं अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल ट्रेनों को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है। मण्डल रेलप्रबंधक दीपक कुमार झा के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

  1. ट्रेन संख्या 09220/09219 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद हमसफर स्पेशल

ट्रेन संख्या 09220 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल हमसफर (Kolkata Chennai weekly train) स्पेशल दिनांक 12 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार को चलेगी तथा ट्रेन संख्या 09219 चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद हमसफर स्पेशल 14 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक चेन्नई सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इस ट्रेन में दिनांक 12 जुलाई 2021 से एक थर्ड एसी अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़े…..Lyricist Swanand Kirkire: मशहूर लेखक और गीतकार स्वानंद किरकिरे बने दिल्ली हिंदी अकादमी के नए उपाध्यक्ष

2. ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल दिनांक 14 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रति बुधवार अहमदाबाद से 21:05 बजे चलकर तीसरे दिन 15:15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09414 कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 17 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रति शनिवार कोलकाता से 13:10 बजे चलकर तीसरे दिन 07:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणन्द,छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सौगोर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सिंगरौली, चौपन, नगर उंतारी, गरवा रोड, डाल्टोगंज बरकाकाना, बोकारो थर्मल,फुसरो, चंद्रपुरा, धनबाद, आसनसोल व दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी,स्लीपर तथा सेकंड सीटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।

3. ट्रेन नंबर 09207/09208 भावनगर-उधमपुर-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन नंबर 09207 भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल 18 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से रविवार को प्रातः 04.45 बजे चलकर अगले दिन 15.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 09208 उधमपुर-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल 19 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक उधमपुर से सोमवार को रात्रि 22.05 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 09.25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में सीहोर, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम जं., आम्बली रोड, गांधीनगर केपीटल, महेसाना जं., पालनपुर जं., आबू रोड, जोधपुर जं., फलोदी जं., कोलायत, लालगढ़ जं., महाजन, सूरतगढ़ जं., पीलीबंगा, हनुमागनढ़ जं., मंडी डबवाली, भटिंडा जं., फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, जलंधर शहर जं., पठानकोट जं. व जम्मूतवी स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व सेकंड सीटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng

Kolkata Chennai weekly train: ट्रेन संख्या 09207 भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 18 जुलाई 2021 से गांधीनगर स्टेशन पर 09:42 बजे की बजाय 09:58 बजे पहुंचेगी तथा महेसाणा स्टेशन पर 10:35 बजे की बजाय 11:07 बजे पहुंचकर उधमपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 09220 व 09207की बुकिंग 12 जुलाई 2021 से तथा ट्रेन संख्या 09413 की बुकिंग 11 जुलाई2021 सेनामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यात्री उपरोक्त स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। भावनगर रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।