train 2

Porbandar-Asansol Summer Special Train: पोरबंदर और आसनसोल के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Porbandar-Asansol Summer Special Train: टिकटों की बुकिंग 9 अप्रैल से

google news hindi

राजकोट, 08 अप्रैल: Porbandar-Asansol Summer Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराये पर पोरबंदर और आसनसोल के बीच साप्ताहिक समर स्‍पेशल ट्रेन की दो ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन राजकोट मंडल से होकर जाएगी। विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्या 09205/09206 पोरबंदर-आसनसोल साप्ताहिक समर स्पेशल (2-2 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर-आसनसोल साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 10.04.2025 और 17.04.2025 को पोरबंदर स्टेशन से सुबह 08.50 बजे चलेगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 13.15 बजे पहुंचेगी और शनिवार को 6.45 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09206 आसनसोल-पोरबंदर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 12.04.2025 और 19.04.2025 को आसनसोल स्टेशन से 17.45 बजे चलेगी और सोमवार को राजकोट सुबह 10.30 बजे और पोरबंदर दोपहर में 13.45 बजे पहुंचेगी।

BJ ADVT

इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल कोच होंगे। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में भाणवड, लालपुर जाम, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, गोविंदपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, कोडरमा और धनबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

ट्रेन नंबर 09205 की बुकिंग 9 अप्रैल, 2025 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें