Rajkot station

Pension Adalat in Rajkot Railway Division: 15 जून को राजकोट रेल मंडल में पेंशन अदालत का आयोजन

राजकोट, 23 मई: Pension Adalat in Rajkot Railway Division: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन संबन्धित प्रश्नों के त्वरित निपटारे के लिए राजकोट रेल मंडल में 15 जून, 2022 को पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

अधिक जानकारी देते हुए राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने बताया कि यह पेंशन अदालत कोठी कम्पाउण्ड में मंडल रेल प्रबंधक ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रूम, राजकोट में सुबह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी। राजकोट मंडल के सभी पेन्शनर्स, फेमीली पेन्शनर्स जिन्हें पेंशन संबंधीत कोई भी शिकायत है, वे वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, सेटलमेंट सेक्शन, मंडल कार्यालय, कोठी कम्पाउन्ड, राजकोट, 360001 के पते पर कवर पर ‘पेंशन अदालत 2022’ लिखकर अपने नाम व एड्रैस के साथ भेज सकते हैं।

Pension Adalat in Rajkot Railway Division: वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता के अनुसार आवेदक अर्जी भेजते समय सेवा निवृत्ति की तारीख, पदनाम, विभाग, स्टेशन, मोबाइल नंबर व पेंशन पे ऑर्डर की कॉपी तथा संक्षिप्त में अपनी शिकायत का विवरण लिखकर उपरोक्त पते पर 31 मई, 2022 तक भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Additional coaches will be added temporarily: अहमदाबाद से गुजरने वाली 12 ट्रेनों में अस्थायी तौर पर जोड़े जायेंगे अतिरिक्त कोच

Hindi banner 02