Screenshot 20200526 194116 01 1

ओखा- एर्नाकुलम तथा ओखा- रामेश्‍वरम फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवाओं का परिचालन पश्चिम रेलवे से गुजरने वाली 1 विशेष ट्रेन के 6 फेरों का परिचालन 

Screenshot 20200526 194116 01

अहमदाबाद, 11 दिसम्बर: यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ओखा-एर्नाकुलम तथा ओखा-रामेश्‍वरम के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। जोधपुर और चेन्‍नई एग्‍मोर के बीच परिचालित विशेष ट्रेन पश्चिम रेलवे के कुछ स्‍टेशनों से गुज़रेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है :-

1. ट्रेन सं. 06337/06338 ओखा-एर्नाकुलम जं. द्विसाप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष (12 फेरे) 

ट्रेन सं. 06337 ओखा-एर्नाकुलम जं. विशेष प्रत्‍येक सोमवार एवं शनिवार को 06.45 बजे ओखा से छूटकर अगले दिन 23.55 बजे एर्नाकुलम पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 दिसम्‍बर, 2020 से 2 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 06338 एर्नाकुलम जं.-ओखा विशेष प्रत्‍येक बुधवार एवं शुक्रवार को 20.25 बजे एर्नाकुलम से छूटकर तीसरे दिन 16.40 बजे ओखा पहुँचेगी। यह ट्रेन 11 दिसम्‍बर से 30 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, नवसारी, वलसाड, बोईसर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, मानगांव, रत्नागिरि, कनकवली, थिविम, मडगाँव, कारवार, होनवार, भटकल, बायंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, सुरथकल, मंगलौर जंक्शन, कासरगोड, कान्हागद, पय्यानुर, कन्नूर, तेल्‍लीचेरी, वडकारा, क्विलांडी, कोझीकोड, परपनागडी, तिरूर, कुट्टिपुरम, पट्टंबी, शोरानूर, थ्रिसुर और अलुवा स्‍टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 06337 को कन्‍नापुरम और फेरोक स्‍टेशनों पर अतिरिक्‍त ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्‍बे होंगे।  

2. ट्रेन सं. 06734/06733 ओखा-रामेश्‍वरम साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष (6 फेरे)

 ट्रेन सं. 06734 ओखा-रामेश्‍वरम विशेष प्रत्‍येक मंगलवार को 08.40 बजे ओखा से छूटकर तीसरे दिन 19.15 बजे रामेश्‍वरम पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 दिसम्‍बर से 29 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 06733 रामेश्‍वरम-ओखा विशेष प्रत्‍येक शुक्रवार को 22.10 बजे रामेश्‍वरम से छूटकर चौथे दिन 10.20 बजे ओखा पहुँचेगी। यह ट्रेन 11 दिसम्‍बर से 25 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, मनमाड, नागरसोल, औरंगाबाद, जालना, परभनी, पूर्णा नांदेड़, मुदखेड, निज़ामाबाद, कामरेड्डी, कचेगुड़ा, महबूबनगर, कुरनुल सिटी, द्रोणाचलम, येरगुंटला, कडप्पा, रेनीगुंटा, तिरुपति, काटपाडी, जलरपेटाई, सलेम, नमक्कल, करूर, डिंडुगल, मदुरै, मनमाडुरई, परताकुडी, रामनाथपुरम और मंडपम स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्‍बे होंगे।  

3. ट्रेन सं. 06068/06067 जोधपुर-चेन्‍नई एग्‍मोर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट त्‍योहार विशेष (6 फेरे)

 ट्रेन सं. 06068 जोधपुर-चेन्‍नई एग्‍मोर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट त्‍योहार विशेष प्रत्‍येक सोमवार को 23.55 बजे जोधपुर से छूटकर तीसरे दिन 16.10 बजे चेन्‍नई एग्‍मोर पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 दिसम्‍बर से 28 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 06067 चेन्‍नई एग्‍मोर–जोधपुर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट त्‍योहार विशेष प्रत्‍येक शनिवार को 15.30 बजे चेन्‍नई एग्‍मोर से छूटकर तीसरे दिन 08.00 बजे जोधपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 12 दिसम्‍बर से 26 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर दोनों दिशाओं में पालनपुर, महेसाणा, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और नंदुरबार स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्‍बे होंगे।  
ट्रेन संख्‍या 06337 एवं 06734 की बुकिंग 12 दिसम्‍बर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये के साथ चलेंगी।