train 3

Okha-Eranakulam Express: ओखा-एरणाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी

Okha-Eranakulam Express: ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे जिसमें 2 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 सेकंड स्लीपर, 1 पैंट्री कार, 2 जनरल, 1 लगेज वैन और 1 जनरेटर वैन कोच शामिल है।

whatsapp channel

राजकोट, 02 अप्रैल: Okha-Eranakulam Express: यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा ओखा-एरणाकुलम और एरणाकुलम-ओखा एक्सप्रेस ट्रेनों को पारंपरिक रेक की जगह नव परिवर्तित एलएचबी रेक से बदलने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Medicine Price hike: देश में आज से करीबन 800 दवाएं हो जाएंगी महंगी

ट्रेन नंबर 16337/16338 ओखा-एरणाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन (Okha-Eranakulam Express) (द्विसाप्ताहिक) ओखा से 08.04.2024 से तथा एरणाकुलम से 05.04.2024 से एलएचबी रेक के साथ चलेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे जिसमें 2 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 सेकंड स्लीपर, 1 पैंट्री कार, 2 जनरल, 1 लगेज वैन और 1 जनरेटर वैन कोच शामिल है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें