Medicine

Medicine Price hike: देश में आज से करीबन 800 दवाएं हो जाएंगी महंगी

Medicine Price hike: दवाओं की कीमत मे 12% की मूल्य मे बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

whatsapp channel

अहमदाबाद, 01 अप्रैल: Medicine Price hike: आज से यानिकी 1अप्रैल से देश मे करीबन 800 दवाएं महंगी होने जा रही है। जिसका सीधा असर ग्राहक पर पड़ेगा। सरकार ने होलसेल प्राइस इंडेक्स में कई बदलाव किए हैं जिसके कारण दवाओं की कीमतें अब बढ़ जाएंगी।इन दवाओं की कीमतों में करीबन 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सबसे जरूरी और ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ ऐसी दवाएं इसमे शामिल हैं जो कि रोजमर्रा की आम समस्याओं में काम आती हैं। जैसे कि पेरासिटामोल। इसकी कीमत खबरों के अनुसार 130% बढ़ी है।

यह भी पढ़ें:Ramlala Summer Dress: रामलला को गर्मी से बचाने के लिए ट्रस्ट ने उठाया महत्वपूर्ण कदम

पेरासिटामोल यह एक ऐसी दवा है जो शरीर दर्द, बुखार जैसी आम बीमारियों मे काम आती है इसकी बढ़ी कीमत आम आदमी को ज्यादा पार्शन कर सकती है। इसी तरह बढ़ी हुई कीमत की दवाओं मे पेनकिलर और एंटीबायोटिक दवाएं भी है । पेनिसिलिन जी 175% महंगा हो गई है। एज़िथ्रोमाइसिन के साथ कुछ और दवाएं भी महंगी हुई हैं।

इन दवाओं के अलावा एक्सीसिएंट्स की कीमतों में भी 18-262% की बढ़ोत्तरी हुई है। ग्लिसरीन और प्रोपलीन ग्लाइकोल, सिरप, सहित सॉल्वैंट्स भी इनमें शामिल है । यह दवाएं 263% से 83% महंगी हुई हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें