LIC

LIC Dhan varsha policy: बंद होने वाली हैं एलआईसी की यह योजना, जान लें क्या है आखिरी तारीख…

LIC Dhan varsha policy: हम बात कर रहे हैं एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी के बारे में….जो जल्द ही बंद होने वाली हैं

काम की खबर, 20 फरवरीः LIC Dhan varsha policy: देश की बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी LIC समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीम लेकर आती हैं। हालांकि इस बार एलआईसी कोई नई स्कीम लेकर नहीं बल्कि एक चल रही स्कीम के लिए अपडेट लेकर आई हैं। हम बात कर रहे हैं एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी के बारे में…..जो जल्द ही बंद होने वाली हैं।

जी हां एकदम सही पढ़ा आपने, दरअसल एलआईसी ने जानकारी दी है कि वो अपनी धन वर्षा पॉलिसी को बंद कर रही हैं। ऐसे में अगर आपने भी इस पॉलिसी में निवेश किया है तो आपको ये जानना काफी आवश्यक है कि इस स्कीम की आखिरी तारीख क्या हैं। तो आइए जानते हैं कि कब बंद होगी एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी…

क्या है लास्ट डेट…

बता दें कि यह पॉलिसी इस तिमाही यानी 31 मार्च, 2023 तक चलेगी। इसके बाद यह खत्म हो जाएगी। इस पॉलिसी की खास बात ये है कि यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी हैं। यह योजना पॉलिसीधारक की असामयिक मृत्यु के मामले में मृत्यु लाभ प्रदान करती हैं। वहीं प्लान बार-बार प्रीमियम जमा करने की जरूरत को भी खत्म करता हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Morbi bridge accident update: मोरबी पुल हादसे में हुआ बड़ा खुलासा, जानकर नहीं होगा विश्वास…!

Hindi banner 02