Holi special trains: पश्चिम रेलवे चलायेगी 6 होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें

Holi special trains: पश्चिम रेलवे चलायेगी मुंबई तथा जयपुर/भगत की कोठी एवं भावनगर के बीच होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें

अहमदाबाद, 28 फ़रवरी: Holi special trains: यात्रियों की सुविधा तथा होली त्योहार के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल-जयपुर-बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली एवं बांद्रा टर्मिनस-भावनगर-बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराए पर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1. ट्रेन नंबर 09039/09040 मुंबई सेंट्रल-जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09039 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 16 मार्च, 2022 को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09040 जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 17 मार्च, 2022 को जयपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.10 बजे बोरीवली पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर और एसी 3 टियर कोच शामिल होंगे।

2. ट्रेन संख्या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली सुपरफास्ट [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 16 मार्च, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09036 भगत की कोठी-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 17 मार्च, 2022 को भगत की कोठी से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे बोरीवली पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।

3. ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस–भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 14 मार्च, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09006 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 16 मार्च, 2022 को भावनगर टर्मिनस से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, बोटाद, ढोला, सोनगढ़ और सीहोर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09039, 09035, 09005 एवं 09006 की बुकिंग 2 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त ट्रेनें विशेष किराये के साथ पूर्णत: आरक्षित विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ाAmul milk price hike: अमूल दूध का बढ़ा दाम, कल से इतने रूपये प्रति लीटर महंगा बिकेगा

Hindi banner 02