Holi speshal train

Holi Special Trains: मध्य रेल 12 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाएगा

मुंबई, 15 मार्चः Holi Special Trains: भारतीय रेलवे ने पहले 112 होली स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने की घोषणा की थी। अब त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए नीचे दिए गए विवरण के अनुसार अतिरिक्त 12 होली स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी:

सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी स्पेशल (2 ट्रिप्स)

  • 01215 स्पेशल 21 मार्च को सीएसएमटी मुंबई से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। (1 ट्रिप)
  • 01216 स्पेशल 22 मार्च को दानापुर से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.50 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। (1 ट्रिप)

हॉल्ट: दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर।

संरचना: गार्ड के ब्रेक वैन सहित 1 एसी-III टियर, 20 स्लीपर क्लास और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी।

सीएसएमटी-गोरखपुर-सीएसएमटी स्पेशल (संशोधित ट्रेन संख्या के साथ) (2 ट्रिप्स)
(01103/01104 को अब 01083/01084 के रूप में पुनः क्रमांकित किया गया है)

  • 01083 स्पेशल 22 मार्च को 22.35 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। (1 ट्रिप)
  • 01084 स्पेशल 24 मार्च को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। (1 ट्रिप)

हॉल्ट: दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती

संरचना: गार्ड के ब्रेक वैन सहित दो एसी-III टियर, 20 स्लीपर क्लास और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी।

पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (2 ट्रिप्स)

  • 01471 स्पेशल 21 मार्च को पुणे से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। (1 यात्रा)
  • 01472 स्पेशल 22 मार्च को 13.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी। (1 ट्रिप)

हॉल्ट: हडपसर, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

संरचना: गार्ड के ब्रेक वैन सहित 1 एसी-III टियर, 20 स्लीपर क्लास और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी।

पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (2 ट्रिप्स)

  • 01431 स्पेशल 22 मार्च को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। (1 ट्रिप)
  • 01432 स्पेशल 23 मार्च को 23.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी। (1 ट्रिप)

हॉल्ट: हडपसर, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद

संरचना: गार्ड के ब्रेक वैन सहित 1 एसी-III टियर, 20 स्लीपर क्लास और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी।

पनवेल-छपरा-पनवेल साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप्स)

  • 05194 स्पेशल शुक्रवार 22 मार्च और 29 मार्च को 21.40 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.50 बजे छपरा पहुंचेगी। (2 ट्रिप)
  • 05193 स्पेशल गुरुवार 21 मार्च और 28 मार्च को 15.20 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.30 बजे पनवेल पहुंचेगी। (2 ट्रिप)

हाल्ट: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, बनारस, वाराणसी, गाज़ीपुर सिटी और बलिया।

संरचना: 14 एसी-III टियर इकोनॉमी, 3 स्लीपर क्लास और 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जनरेटर कार शामिल है।

आरक्षण: होली स्पेशल ट्रेन संख्या 01215, 01083, 01471, 01431 और 05194 की बुकिंग विशेष शुल्क पर 16 मार्च को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

मध्य रेल से गुजरने वाली और नागपुर और बल्लारशाह स्टेशनों पर रुकने वाली विशेष ट्रेनें:

05303 गोरखपुर-महबूबनगर रविवार 24 मार्च को सुबह 06.40 बजे नागपुर और 10.00 बजे बल्लारशाह पहुंचेगी।

05051 छपरा-सिकंदराबाद रविवार 31 मार्च को सुबह 06.40 बजे नागपुर और 10.00 बजे बल्लारशाह पहुंचेगी।

05304 महबूबनगर-गोरखपुर मंगलवार 26 मार्च को 03.15 बजे बल्लारशाह और 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

05052 सिकंदराबाद-छपरा मंगलवार 2 अप्रैल को 03.15 बजे बल्लारशाह और 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

इस विशेष ट्रेन के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.Indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएँ।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें