GST Seva Kendra: जीएसटी सेवा केंद्र शुरू होने से आवेदनों में औसतन 25% की आई गिरावट
GST Seva Kendra: फर्जी आवेदनों में आई कमीः जीएसटी सेवा केंद्र शुरू होने के बाद अब तक आवेदनों में औसतन 25 फीसदी की गिरावट देखी गई
अब जीएसटी पंजीकरण के लिए बायोमेट्रिक पहचान जरूरी, प्रक्रिया को त्वरित एवं पारदर्शी बनाने की प्रभावी पहल
गांधीनगर, 12 जूनः GST Seva Kendra: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने और फर्जी पंजीकरण पर नकेल कसकर टैक्स चोरी को रोकने के उद्देश्य से गुजरात में 7 नवंबर, 2023 को 12 जीएसटी सेवा केंद्रों की शुरुआत की गई है। पासपोर्ट सेवा केंद्र की तरह ही जीएसटी पंजीकरण की सभी प्रक्रियाओं को एक ही केंद्र पर शीघ्रता से पूरा करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसके परिणामस्वरूप नवंबर, 2023 में जीएसटी सेवा केंद्र की शुरुआत के बाद सात महीनों के भीतर ही वर्ष वित्तीय वर्ष 2022 की तुलना में जीएसटी पंजीकरण आवेदनों की संख्या में औसतन 25 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
प्राप्त आवेदनों की संख्या और गिरावट
यह भी पढ़ें:- Kuwait building fire: कुवैत में मजदूर कैंप में लगी भीषण आग में 40 भारतीय मजदूरों की गई जान, 30 घायल
गुजरात राज्य कर विभाग की जानकारी के अनुसार पहले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के तथा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी पंजीकरण करवाकर टैक्स चोरी की गतिविधियां चल रही थी। लेकिन जीएसटी सेवा केंद्रों पर अब बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होने के कारण मूल आवेदक को सत्यापन के लिए बुलाया जाता है।
इसके अंतर्गत एक ही केंद्र (GST Seva Kendra) पर 40 से अधिक मानकों के आधार पर आवेदन की जांच की जाती है और उसके बाद उन्हें जीएसटी पहचान संख्या (जीएसटीआईएन) दिया जाता है। राज्य तथा केंद्र के जीएसटी पंजीकरण संख्या के बायोमेट्रिक से संबंधित सभी कार्य इन 12 जीएसटी सेवा केंद्रों पर जाने के कारण यह काम बहुत आसान, पारदर्शी और त्वरित हो गया है।
गुजरात में 12 जीएसटी सेवा केंद्र
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7 नवंबर, 2023 को वापी से 12 जीएसटी सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया था। अभी राज्य में वापी, गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, गोधरा, मेहसाणा, पालनपुर, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीधाम में ये केंद्र शुरू किए गए हैं।
गुजरात जीएसटी सेवा केंद्र शुरू करने वाला देश का पहला राज्य
भारत में सबसे पहले गुजरात में जीएसटी सेवा केंद्र (GST Seva Kendra) शुरू किए गए हैं। गुजरात में इन केंद्रों की सफलता को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया गया है। जीएसटी सेवा केंद्र के क्रियान्वयन के बाद अब तक जीएसटी पंजीकरण आवेदनों में दर्ज की गई औसतन 25 फीसदी की गिरावट से इन केंद्रों की कार्यप्रणाली की प्रभावशीलता का पता चलता है।
जीएसटी काउंसिल के सदस्यों के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे अन्य राज्यों के अधिकारियों ने गुजरात में शुरू हुए इन केंद्रों का दौरा किया है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें