Gandhinagar-Varanasi Express: गांधीनगर से वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर; पढ़ें पूरी खबर
Gandhinagar-Varanasi Express: गांधीनगर-वाराणसी एक्सप्रेस में जोड़े जाएंगे 6 अतिरिक्त कोच
गांधीनगर, 09 जुलाई: Gandhinagar-Varanasi Express: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 22468/22467 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी-गांधीनगर (Gandhinagar-Varanasi Express) कैपिटल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में 6 अतिरिक्त कोच स्थाई तौर पर जोड़े जाएंगे।जिसका विवरण निम्नानुसार है:
यह भी पढ़ें:- Change in train timings: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव
ट्रेन संख्या 22468/22467 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी-गांधीनगर (Gandhinagar-Varanasi Express) कैपिटल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में 11 जुलाई 2024 से गांधीनगर से तथा 10 जुलाई 2024 से वाराणसी से एक थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकॉनोमी, दो स्लीपर तथा एक सामान्य श्रेणी के कोच अतिरिक्त जोड़े जाएंगे।
ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in. पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें