गुर्जर आंदोलन के कारण अहमदाबाद मण्डल की कुछ स्पेशल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 07 नवम्बर: राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण, हिंडौन सिटी – बयाना खंड के बीच ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है। इस आंदोलन के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन में, डुमरिया – फतेह सिंहपुरा खंड के बीच रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया गया है। इसे देखते हुए अहमदाबाद से चलने वाली कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

जिनका विवरण निम्नानुसार है:-    

  • दिनांक 08 नवंबर 2020 को पलवल से चलने वाली ट्रेन संख्या 00936 पलवल – अहमदाबाद  पार्सल स्पेशल रेवाड़ी – जयपुर – पालनपुर के रास्ते चलाई जाएंगी।
  • दिनांक 08 नवम्‍बर, 2020 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्‍या 00949 ओखा-गुवाहाटी विशेष पार्सल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
  • दिनांक 07 नवंबर 2020 की ट्रेन संख्या 00901 बांद्रा – जम्मूतवी पार्सल स्पेशल अम्बाला तक चलाई जाएगी। 
  • दिनांक 09 नवंबर 2020 को चलने वाली ट्रेन संख्या 00902 जम्मूतवी – बांद्रा पार्सल स्पेशल अंबाला से चलेगी। यह ट्रेन जम्मूतवी और अंबाला के बीच निरस्त रहेगी।
whatsapp banner 1