Dhule memu train: चालीसगांव-धुले मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा

मुंबई, 12 दिसंबर: Dhule memu train: रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री सोमवार 13.12.2021 को सुबह 09.20 बजे चालीसगांव-धुले मेमू ट्रेन सेवा को वीडियो लिंक के माध्यम से चालीसगांव रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उद्घाटन स्पेशल चालीसगांव से सुबह 09.20 बजे रवाना होगी और 10.25 बजे धुले पहुंचेगी.

वापसी में उद्घाटन स्पेशल ट्रेन धुले से सुबह 10.50 बजे रवाना होगी और 11.55 बजे चालीसगांव पहुंचेगी. उद्घाटन स्पेशल ट्रेन नम्बर 01111/01112 के रूप में चलेंगी और चालीसगांव और धुले के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। नियमित मेमू सेवाएं 01313/01314 चालीसगाँव – धुले – चालीसगाँव नम्बरों से चलेंगी।

इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री, संसद सदस्य, धुले के मेयर, विधान सभा सदस्य और नगर परिषद, चालीसगांव के अध्यक्ष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। .

चालीसगांव-धुले मेमू ट्रेन की मुख्य विशेषताएं:

• यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए मेमू ट्रेन में बेंच-टाइप कुशन वाली सीटें हैं।
• प्रत्येक मेमू कोच में डबल लीफ स्लाइडिंग डोर और एलईडी लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।
• प्रत्येक मेमू कोच में पर्यावरण के अनुकूल बायो टॉयलेट्स उपलब्ध कराए गए हैं।
• प्रत्‍येक कोच में ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइट फिटिंग की व्‍यवस्‍था की गई है।
• आठ-कोच इस मेमू रेक में हाई एक्सेलरेशन और डी-एक्सेलरेशन होता है जो समय बचाता है।
• इसमें ऊर्जा दक्ष विद्युत कर्षण प्रणोदन प्रणाली है।

मेमू सेवाओं का विस्तृत समय:

  • 01303 मेमू सेवा चालीसगांव से प्रत्येक सोमवार से शनिवार 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 07.35 बजे धुले पहुंचेगी।
  • 01304 मेमू सेवा धुले से प्रत्येक सोमवार से शनिवार को 07.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 08.55 बजे चालीसगांव पहुंचेगी।
  • 01313 मेमू सेवा चालीसगांव से प्रत्येक सोमवार से शनिवार 17.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 18.35 बजे धुले पहुंचेगी।
  • 01314 मेमू सेवा धुले से प्रत्येक सोमवार से शनिवार 19.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.25 बजे चालीसगांव पहुंचेगी।
  • हाल्ट: बोरस बुद्रुक, जामधा, राजमाने, मोरदड तांडा , शिरूड, बोरविहीर, मोहाडी।

यात्री यात्रा के दौरान कोविड-19 के लिए अनिवार्य सभी मानदंडों का पालन करें। ये सेवाएं अनारक्षित एक्सप्रेस किराए पर चलेंगी।

क्या आपने यह पढ़ा…India Afghanistan help: तालिबान ने की भारत की तारीफ, कही यह बात

Railways banner