Money

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार DA में करेगी इजाफा

नई दिल्ली, 28 फरवरीः DA Hike: महंगाई भत्ते में इजाफा होने की उम्मीद लगाए बैठे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही हैं। दरअसल, सरकार जल्द ही DA में इजाफा कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि, मोदी सरकार मार्च 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 4 फीसदी तक बढ़ा सकती है।

क्या आपने यह पढ़ा… Indian Share Market: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, लाल निशान पर दोनों इंडेक्स

मालूम हो कि, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो के नवीनतम औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है।

बता दें कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी सातवीं केंद्रीय आयोग की सिफारिशों के आधार पर तय किए गए फॉर्मूले के मुताबिक होगी। अक्टूबर 2023 में कैबिनेट ने आखिरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए और डीआर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी।

इस चार फीसदी बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो गया। अब सरकार होली त्योहार पर महंगाई भत्ता चार फीसदी और बढ़ाएगी।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें