Desh Ki aawaz 6

13 से 16 अप्रैल 2021 तक मैरठ कैंट में घुड़सवार स्पोर्ट्स कैडेट्स (Equestrian Sports Cadets) की भर्ती

(Equestrian Sports Cadets)

13 से 16 अप्रैल 2021 तक मैरठ कैंट में घुड़सवार स्पोर्ट्स कैडेट्स (Equestrian Sports Cadets) की भर्ती

नई दिल्ली, 30 मार्चः घुड़सवारी के लिए योग्य स्पोर्ट्स कैडेट्स (Equestrian Sports Cadets) की 13 अप्रैल 2021 को सुबह सात बजे से आरबीसी सेंटर एवं कॉलेज मैरठ कैंट में खुली भर्ती का आयोजन किया गया है। इसके लिए योग्यता इस प्रकार है

ADVT Dental Titanium

उम्र 13 अप्रैल 2021 को 8 से 14 वर्ष होनी चाहिए। (13 अप्रैल 2007 और 13 अप्रैल 2013 के बीच जन्म)। किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से चौथी कक्षा पास। चिकित्सा अधिकारी और सेना के स्पोर्ट्स मेडिसिन केंद्र के विशेषज्ञ द्वारा मेडिकल फिटनेस परीक्षा। शरीर के किसी भी भाग पर किसी भी प्रकार के स्थायी टेटू वाले उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाएगा। संदिग्ध मामलों में उम्र के सत्यापन के लिए कलाई का एक्स-रे आयोजित किया जायेगा।

इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित दस्तावेज की मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि साथ लाएं

जन्म प्रमाण पत्र (जन्म/मृत्यु पंजीयक अधिकारी द्वारा जारी)। आधार कार्ड। मूल निवास प्रमाण पत्र (SDM/तहसीलदार द्वारा जारी)। शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र/ अंकतालिका (मूलप्रति)। चरित प्रमाणपत्र। जाति प्रमाणपत्र (SDM/तहसीलदार द्वारा जारी)। अगर घुड़सवारी में कोई प्रमाणपत्र हो तो उसकी मूल प्रति। खुद की पासपोर्ट साइज संगीन फोटोग्राफ। घुड़सवारी परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थी स्पोर्ट्स किट साथ लाएं।

चयनित उम्मीदवारों को दसवीं तक मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बोडिंग और ठहरने, रहने, आवास, बीमा, चिकित्सा, सुविधा और घुड़सवारी का गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा। कक्षा 10 और साढ़े सत्तरा वर्ष की आयु पूरी होने पर कैडेटों के लिये भारतीय सेना में निर्धारित नियमों के अनुसार नामांकन के लिये चयन प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है।

Whatsapp Join Banner Eng

कोविड-19 एहतियाती उपाय सभी उम्मीदवार रैली के लिये रिपोर्ट करते समय मास्क और दस्ताने पहनेंगे तथा आरटी-पीसीआर रैपिड एंटीजन नेगिटिव सर्टिफिकेट और नो रिस्क सर्टिफिकेट प्रस्तुत करेंगे। अफसर कमांडिंग, स्पोर्ट्स कंपनी, बॉयज, सेंटर एवं कॉलेज, आर.वी.सी., 250001, मैरठ कैंट, 7599960029 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें.. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) पर बाईपास सर्जरी का सफल ऑपरेशन, पढ़ें पूरी खबर