Canceled Train Update: लखनऊ मण्डल में ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त
Canceled Train Update: अहमदाबाद मंडल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 17 मार्च: Canceled Train Update: उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-ऐशबाग सेक्शन में ब्रिज नं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्राफिक और पावर ब्लॉक के चलते अहमदाबाद मंडल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:
पूर्णतः निरस्त ट्रेनें
- 21,28 मार्च और 4,11,18, 25 अप्रैल 2025 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल निरस्त रहेगी।
- 24,31 मार्च और 7,14,21, 28 अप्रैल 2025 को भागलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल निरस्त रहेगी।
- 21,28 मार्च और 4,11,18, 25 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेगी।
- 24,31 मार्च और 7,14,21, 28 अप्रैल 2025 को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- 22,24,29,31 मार्च और 5,7,12,14,19,21,26,28 अप्रैल 2025 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-कासगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर-कासगंज के रास्ते चलेगी।
- 20,27 मार्च और 3,10,17,24 अप्रैल 2025 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
- 20,27 मार्च और 3,10,17,24 अप्रैल 2025 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-औंडिहार-जौनपुर-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
यात्री उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें