Booking of tour packages started by IRCTC: IRCTC द्धारा स्वदेश दर्शन के अंतर्गत उत्तर भारत टूर पैकेजो की बुकिंग शुरु

Booking of tour packages started by IRCTC: यह टूरिस्ट ट्रेन महेसाणा से रवाना होगी और महेसाणा वापस आएगी और इस यात्रा में यात्रियो को मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, और माता वैष्णोदेवी के दर्शन कराए जाएगे। 

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 23 अप्रैल
: Booking of tour packages started by IRCTC: यात्रीओ की मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) रिजनल ऑफिस, अहमदाबाद द्धारा महेसाणा से स्वदेश दर्शन उत्तर भारत स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन तथा विभिन्न हवाई टूर पैकेज चलाये जा रहे है। जिसका विवरण निम्नलिखित है।:-

1. स्वदेश दर्शन उत्तर भारत स्पे.टूरिस्ट ट्रेन :- दिनांक :- 26.05.2022 से 02.06.2022 (7N/8D)  

अधिक जानकारी देते हुए(Booking of tour packages started by IRCTC) IRCTC के पश्चिम क्षेत्र के समुह महाप्रबंधक राहुल हिमालियन ने बताया कि यह टूरिस्ट ट्रेन महेसाणा से रवाना होगी और महेसाणा वापस आएगी और इस यात्रा में यात्रियो को मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, और माता वैष्णोदेवी के दर्शन कराए जाएगे। उक्त ट्रेन में  यात्रीयो को साबरमती, छायापुरी तथा रतलाम स्टेशन से यात्रा आरंभ करने की सुविधा रहेगी। 

Booking of tour packages started by IRCTC

यात्रा पैकेज में भोजन (चाय-नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन), रोड परिवहन के लिए बस व्यवस्था, पैकेज  के अनुसार उचित आवास, टूर एस्कॉर्ट, कोच सुरक्षा गार्ड की सुविधा, हाउसकीपिंग और सूचना के लिए अनाउंसमेंट कि सुविधा उपलब्ध रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए लोग ईन करे www.irctctourism.com अथवा संपर्क करे 079-26582675 ,8287931718, 9321901849, 9321901851, 9321901852। इसके अलावा यात्री वड़ोदरा, सुरत, राजकोट तथा आश्रम रोड स्थित अहमदाबाद के IRCTC कार्यालय से तथा अधिकृत एजेन्टो से भी बुकिंग करा सकते है।

ट्रेन विवरण :-

दर्शनीय स्थल,पेकेज खर्च एव दिनांक की विस्तृत जानकारी :-

स्वदेश दर्शन स्पे.टूरिस्ट ट्रेन
यात्रा  विवरणयात्रा की  दिनांकदर्शनीय स्थलपेकेज टैरिफ: – (जीएसटी सहित)
उत्तर दर्शन (WZSD 03)26.05.2022 से 02.06.2022 (7N/8D) मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णोदेवीRs.14,500/- बजट क्लास  Rs.16,500/- स्टैण्डर्ड क्लास   Rs.24,000/- कम्फर्ट क्लास

2. IRCTC रीजनल ऑफिस अहमदाबाद द्धारा हवाई टूर पैकेज की शुरुआत।

यात्रीओ की मांग को ध्यान में रखते हुए IRCTC द्धारा विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए हवाई यात्राओ की योजना भी शुरू की गई है जो की आने वाले माह- अप्रैल, मई और जून 2022 से मार्च 2023 के बीच में अहमदाबाद से आयोजित किए जाएंगे और सभी टूर पैकेज में हवाई यात्रा के साथ साथ रात्रि ठहराव के लिए पैकेज अनुसार स्टार होटल और टूरिस्ट स्थलो पर भ्रमण हेतु AC/NON-AC गाडियो की सुविधा पैकेज में समलित है।

अप्रैल से अगस्त माह के मध्य संचालित होने वाले हवाई टूर पैकेज, खर्च एव दिनांक की विस्तृत जानकारी :-

हवाई टूर पैकेज
यात्रा  विवरणयात्रा की  दिनांकदर्शनीय स्थलपैकेज टैरिफ: प्रति व्यक्ति राशि(जीएसटी सहित)
नॉर्थ – ईस्ट असम मेघालय टूर27.04.2022 से 03.05.2022 (6N/7D)गुवाहाटी,काजीरंगा,शिलांग, चेरापुंजी, डॉकी,  मौलिन्नोंगRs.51,500/-  (सिंगल ऑक्यूपेंसी)Rs.41,900/-  (डबल ऑक्यूपेंसी)Rs.40,600/- (ट्रिपल ऑक्यूपेंसी)
नॉर्थ – ईस्ट असम मेघालय टूर15.05.2022 से 21.05.2022 (6N/7D)गुवाहाटी,शिलांग,चेरापुंजी, डॉकी, मौलिन्नोंग, मौसिनराम Rs.45,900/-  (सिंगल ऑक्यूपेंसी)Rs.39,300/-  (डबल ऑक्यूपेंसी)Rs.38,800/- (ट्रिपल ऑक्यूपेंसी)
नेपाल टूर30.05.2022 से 04.06.2022 (5N/6D)काठमांडू – पोखराRs.45,500/-  (सिंगल ऑक्यूपेंसी)Rs.37,000/-  (डबल ऑक्यूपेंसी)Rs.36,500/- (ट्रिपल ऑक्यूपेंसी)
चारधाम यात्रा13.06.2022 से23.06.22 (9N/10D)बारकोट-यमुनोत्री-उत्तरकाशी-गंगोत्री-गुप्तकाशी-केदारनाथ-गौरीकुंड-बद्रीनाथ-रुद्रप्रयाग-हरिद्वारRs.57,000/- (सिंगल ऑक्यूपेंसी)Rs.42,500/- (डबल ऑक्यूपेंसी)Rs.41,000/- (ट्रिपल ऑक्यूपेंसी)

उपरोक्त टूर पैकेजो के अतिरिक्त भविष्य में लेह लद्दाख के साथ तुरतुक, अंडमान, कर्नाटक, नॉर्थ -ईस्ट, शिमला- मनाली, कश्मीर और केरल के पर्यटन पैकेज भी प्रस्तावित है।

उपरोक्त टूर पैकेजो के बारे में जानकारी देते हुए IRCTC के पश्चिम क्षेत्र के समुह महाप्रबंधक श्री राहुल हिमालियन ने यह भी आग्रह किया कि यात्री “केन्द्र शासन की वेक्सिनेशन प्रोग्राम” में भाग लेकर शीघ्र वेक्सिनेशन कराए और कोविड से सुरक्षित हो।

यात्रियों कि सुरक्षा के लिए सभी यात्रियों की यात्रा शुरू करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, “आरोग्य-सेतु” ऐप डाउनलोड करना  सुनिश्चित किया जायेगा। जिसे कि यात्रियों को एक सुखद यात्रा दी जा सके। यात्रियों से यह सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जाती है कि “केन्द्र और राज्य सरकारों द्धारा जारी कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करे” और स्वयं की यात्रा को सुखद बनाने के लिए IRCTC को सहयोग प्रदान किया जाए।  

यह भी पढ़ें:Gandhidham-KSR Bangalore route change: गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Hindi banner 02