Sabarmati Station

Big information for Passenger: अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस तथा कुछ और ट्रेनों में 7 अप्रैल से बड़ा बदलाव

Big information for Passenger: 7 अप्रैल से अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती से चलेगी

whatsapp channel

अहमदाबाद, 05 अप्रैल: Big information for Passenger: अहमदाबाद स्टेशन का कायाकल्‍प किया जा रहा है और इसे विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से प्रस्थान/आगमन करने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल को गांधीनगर केपिटल या साबरमती में स्थानांतरित किया गया है।

टर्मिनलों में यह परिवर्तन परिचालन में फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेगा, अहमदाबाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम करेगा, यात्री सेवाओं को बढ़ाने और उन्नत करने में मदद करेगा और अहमदाबाद शहर क्षेत्र में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के तेजी से निष्पादन को सक्षम बनायेगा।

यह भी पढ़ें:- Suicide and Introspection: आत्महत्या और आत्ममंथन 

07 अप्रैल 2024 से अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती (धरम नगर साइड) से चलाई जाएगी एवं साबरमती स्टेशन पर ही टर्मिनेट (समाप्त) होगी । जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस का टर्मिनल 07 अप्रैल, 2024 से साबरमती स्‍थानांतरित किया जाएगा और यह ट्रेन साबरमती स्टेशन से 19.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12958 नई दिल्ली-अहमदाबाद स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस 06 अप्रैल, 2024 से (यात्रा प्रारंभ करने वाली) साबरमती स्टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा यह साबरमती स्टेशन 08.05 बजे पहुंचेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें