Raj kundra 1

Raj Kundra Case: बिजनेसमैन राज कुंद्रा को हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत, जानिये क्या है मामला

Raj Kundra Case: पोर्नोग्राफी केस में बोम्बे हाईकोर्ट ने बिजनेसमैन राजकुंद्रा को अंतरिम राहत दी है

मुंबई, 18 अगस्तः Raj Kundra Case: पोर्नोग्राफी केस (Raj Kundra Case) में बोम्बे हाईकोर्ट ने बिजनेसमैन राजकुंद्रा को अंतरिम राहत दी है। हाईकोर्ट के जस्टिस एसके शिंदे की सिंगल बेच ने पुलिस को 25 अगस्त को राज कुंद्रा की ओर से फाइल प्री-अरेस्ट बेल पर जवाब देने का निर्देश दिया है। जस्टिस शिंदे ने कहा तब तक अंतरिम संरक्षण प्रदान किया जाता है। हालांकि इसके बाद भी वे जेल से बाहर नहीं आ सकते है।

बता दें कि राज कुंद्रा को ये अंतरिम नवंबर 2020 के एक केस में मिली है। इस केस में मुंबई सेशन कोर्ट ने अंतरिम जमानत रद्द कर दी थी। जिसके बाद उन्होने गिरफ्तारी से राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

क्या आपने यह पढ़ा.. Jan Ashirwad Yatra: जन आशीर्वाद यात्रा में हुआ कोरोना नियमों का उल्लंघन, चार के खिलाफ मामला दर्ज

कुंद्रा ने अपनी याचिका में कहा कि पिछले साल साइबर पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की थी उसमें उनका नाम शामिल नहीं था। इसके साथ ही कुंद्रा ने कहा कि उन्होंने पुलिस को अपना बयान भी दिया था और कई मौकों पर जांच में सहयोग के लिए जांचकर्ता के कार्यालय का दौरा भी किया था।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें