screenshot 20200614 174207 01258132099671038067

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) की हुई घोषणा, देंखे अवार्ड और विजेताओं की लिस्ट

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) की हुई घोषणा, सुशांत की अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म अवार्ड

मुंबई, 22 मार्चः आज 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) की घोषणा की गई है। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला है। छिछोरे फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर, वरूण शर्मा, प्रतीक बब्बर और ताहिर राज मुख्य भूमिका में नजर आये थे।

ADVT Dental Titanium

बेस्ट फिचर फिल्म- Marakkar Arabikkadalinte Simham (Malyalam)

बेस्ट एक्ट्रेस- मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत

बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म एवार्ड)

बेस्टर मेल प्लेबैक सिंगर- केसरी- तेरी मिट्टी- B Praak

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी

स्पेशल मेंशन- बिरयानी, जोनाकी पोरुआ, लता भगवान कारे, पिकासो

बेस्ट स्क्रीन प्ले (डॉयलॉग राइटर)- विवेक रंजन अग्निहोत्री, ताशकंद फाइल फिल्म के लिए

Whatsapp Join Banner Eng

आज 2019 में बनी फिल्मों के लिए घोषणा की जा रही है। यह घोषणा पिछले साल 3 मई 2020 को होनी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था। उल्लेखनीय है कि इसके लिए ऑनलाइन एंट्री हुई थी। एंट्री की लास्ट डेट 17 फरवरी 2020 थी। 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक जो फिल्म सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफाइड हैं उनकी एंट्री इसमें है।

यह भी पढ़े.. माउंट आबू की सीआरपीएफ (CRPF) को वर्ष 2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण के लिए मिला अवार्ड