Munawwar Rana

Munawwar Rana: हिंदुस्तान में तालिबान से ज्यादा क्रूरता, डरने की जरूरत नही

Munawwar Rana: मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में होने वाली क्रूरता की तुलना भारत से की हैं

मनोरंजन डेस्क, 19 अगस्तः Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में होने वाली क्रूरता की तुलना भारत से की हैं। मुनव्वर राणा ने कहा कि जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां पर पहले से ही हैँ। पहले रामराज था, लेकिन अब कामराज है।

इस बयान के बाद शायर कई नेताओं और लोगों के निशाने पर आ गए हैं। तालिबान का अफगानिस्तान में राज शुरू हुआ है कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें कुछ लोगों की प्रतिक्रिया काफी विवादित भी है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Wardha Webinar: दर्शन परिषद् के अधिवेशन में 70 अध्‍येताओं ने किया शोधपत्रों का वाचन

मुनव्वर राणा भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। शायर का कहना है कि अगर राम से काम है तो ठीक, वरना कुछ भी नहीं। इसके बाद वह भाजपा समेत अन्य दलों के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा ने इसे देश विरोधी बयान करार दिया हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें