TMC

West bengal politics: बीजेपी विधायक सुमन रॉय टीएमसी में हुए शामिल, जानें क्या कहा

West bengal politics: मैंने दोबारा पार्टी ज्वाइन की है ताकि ममता बनर्जी की कोशिशों का समर्थन कर सकूं: सुमन रॉय

नई दिल्ली, 04 सितंबरः West bengal politics: पश्चिम बंगाल के कालियागंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुमन रॉय टीएमसी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि कुछ परिस्थितियों के चलते मुझे कालियागं से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना पड़ा था। लेकिन मेरी रूह और दिल टीएमसी की हैं। मैंने दोबारा पार्टी ज्वाइन की है ताकि ममता बनर्जी की कोशिशों का समर्थन कर सकूं। मैं पार्टी से उस वक्त के लिए माफी मांगता हूं, जब मैं यहां नहीं था।

क्या आपने यह पढ़ा.. Dangerous tourist place: दुनिया की ऐसी पांच सबसे खतरनाक जगहें, जहां घूमने जाने से कतराते हैं लोग

बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा के उपचुनावों की तारीखों का ऐलान किया। बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित होंगे। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग से लगातार चुनाव कराने की मांग कर रही थी।

Whatsapp Join Banner Eng