varanasi icrauchment

VDA seals illegal construction: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने असि नदी के तट पर बने अवैध निर्माण को किया सील

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 नवंबर:
VDA seals illegal construction: पूर्व सभासद शिव प्रसाद मौर्य के परिजनों के द्वारा असि नदी के मुहाने पर बनाये गये अवैध निर्माण को वी डी ए ने पुनः सील कर दिया. असि नदी के किनारे बने पेट्रोल पंप के मालिक और पूर्व सभासद शिव प्रसाद मौर्या के पुत्र द्वारा, पौराणिक नदी असि को पाटकर, बनाये गये अवैध निर्माण के सील को तोड़कर, मिलीभगत करके किये निर्माण और प्रशासन की चुप्पी पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
वी डी ए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा, अवैध निर्माण के विरूद्ध उक्त सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी

BJ ADS

विदित है कि वार्ड-भेलूपुर के अन्तर्गत उषा देवी पत्नी शिव प्रसाद मौर्य पूर्व सभासद द्वारा रवींद्र पुरी अस्सी नदी के पास तथा फिदका रेस्टोरेंट रविंद्रपुरी के ठीक बगल में राजीव अग्रवाल द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये हो रहे अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध, उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम- 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी. परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा लगातार कार्य किये जाने पर उक्त अनाधिकृत निर्माण को सील कर थाना भेलूपुर की सतत निगरानी हेतु सौप दिया गया. अवसर पर जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह, मौजूद रहे।
उपाध्यक्ष गर्ग ने आम जन मानस से अपील की है कि, वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें