ED

UP ED Raid: ईडी ने धर्मपरिवर्तन से जुड़े मामलों में दिल्ली और यूपी में छापे मारे, पढ़ें पूरी खबर

UP ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छह स्थानों पर आज छापे मारे

नई दिल्ली, 03 जुलाईः UP ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छह स्थानों पर आज शनिवार को छापे मारे। मूक बधिर छात्रों और गरीब लोगों के कथित तौर पर धर्मपरिवर्तन एवं विदेश के पैसा मिलने से जुड़े धनशोधन मामले में यह छापा मारा गया।

यह छापेमारी आरोपी मोहम्मद उमर गौतम और उसके सहयोगी मुफ्ती काजी जहांगीर आआलम कासमी के दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर स्थित घर पर की जा रही है। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि ये संगठन आरोपी मोहम्मद उमर गौतम द्वारा चलाया जा रहे हैं और कथित अवैध धर्मपरिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि दस्तावेजों में अवैध धर्मपरिवर्तन के उद्देश्य से आरोपी संगठनों द्वारा प्राप्त कई करोड़ रुपये के विदेशी धन का भी खुलासा हुआ है।  

क्या आपने यह पढ़ा.. Cricket Stadium: इस शहर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, जाननें के लिए पढ़े पूरी खबर