Twitter jobs news: कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद दिलदार बने ट्विटर सीईओ एलन मस्क…! कह डाली यह बड़ी बात….

Twitter jobs news: एक बैठक में मस्क ने दावा किया कि ट्विटर अब इंजीनियरिंग और सेल्स में भर्ती कर रहा हैं

नई दिल्ली, 22 नवंबरः Twitter jobs news: हजारों कर्मचारियों को निकालने के बाद ट्विटर केे सीईओ एलन मस्क दिलदार बन गये हैं। दरअसल मस्क ने नया ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी में अब छंटनी नहीं, बल्कि नई नियुक्ति होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों संग एक बैठक में मस्क ने दावा किया कि ट्विटर अब इंजीनियरिंग और सेल्स में भर्ती कर रहा हैं।

साथ ही साथ उन्होंने कर्मचारियों को संभावित उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए भी कहा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नई नौकरियों में सॉफ्टवेयर बनाने वालों को तवज्जो दी जाएगी। सीईओ के अनुसार, टेक्सास में कंपनी का हेडक्वॉटर्स रखने की कोई योजना नहीं हैैं। जिस तरह उन्होंने टेस्ला के साथ किया था।

मस्क ने कर्मचारियों से कहा, अगर हम हेडक्वॉटर्स को टेक्सास ले जाना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि इससे यह संदेश जाएगा कि ट्विटर वामपंथी से दक्षिणपंथी हो गया है, जो मामला नहीं है। उन्होंने कहा, यह ट्विटर का दक्षिणपंथी अधिग्रहण नहीं है। यह ट्विटर का एक उदारवादी अधिग्रहण है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Viral News: सरकार आपकी बेटियों को दे रही 1.5 लाख रुपये? जान लें स्कीम के बारे में…

Hindi banner 02