Nirmala

The government charged: भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या से सरकार ने वसूले इतने करोड़, वित्तमंत्री ने दी जानकारी

The government charged: इन दोनों भगोडों से उनकी संपत्ति बेचकर 13,109 करोड़ रुपये की रकम रिकवरी की जा चुकी हैं

नई दिल्ली, 20 दिसंबरः The government charged: देश के दो बड़े भगोड़े कारोबारी विजय माल्या और नीरव मोदी कई बैंकों से हजारों-करोड़ रूपये लेकर फरार हैं। वे वर्षों से विदेशों में छिपे हुए हैं। दोनों कारोबारियों की तलाश और रूपयों की रिकवरी के लिए सरकार सतत प्रयास कर रही है। जिसमें सरकार को गत दिनों आशिंक सफलता भी मिली हैं।

इसकी जानकारी आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दी हैं। उन्होंने कहा कि अब तक इन दोनों भगोडों से उनकी संपत्ति बेचकर 13,109 करोड़ रुपये की रकम रिकवरी की जा चुकी हैं। डीआरआई निर्देशालय की ओर से इस साल जुलाई में ही इस रिकवरी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। हालांकि वित्तमंत्री ने आज संसद में इसकी अधिकारिक जानकारी दी हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. E-shram card: आइए जानें क्या है ई-श्रम कार्ड, जिसके तहत मिल रहा है दो लाख रुपये का मुफ्त बीमा

बता दें कि विजय माल्या पर कई सरकारी बैंकों से 9,000 करोड़ रूपये का लोन लेकर ना चुकाने का आरोप हैं। वहीं पीएनबी समेत कई बैंकों से नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी ने 13,000 करोड़ रुपये से अधिक का गमन किया हैं।  

Whatsapp Join Banner Eng