Taliban 1

Taliban letter of DGCA: तालिबान ने डीजीसीए को लिखा चिट्ठी, जानें क्या लिखा

Taliban letter of DGCA: भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस बारे में समीक्षा कर रहा हैं

नई दिल्ली, 29 सितंबरः Taliban letter of DGCA: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भारत से व्यवसायिक उड़ान फिर से शुरू करने की मांग की हैं। इसके बारे में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को पत्र लिखकर कहा है कि काबुल के लिए व्यवसायिक उड़ाने फिर से शुरू की जायेँ। भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस बारे में समीक्षा कर रहा हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान की तरफ से यह चिट्ठी मौजूदा सरकार के उड्डयन मंत्री अल्हाज हमीदुल्ला अखुंजादा की तरफ से लिखी गई हैं। अखुंजादा ने चिट्ठी में लिखा है कि इस चिट्ठी का उद्देश्य यह है कि दोनों देशों के बीच यात्रियों की आवाजाही को फिर से बहाल किया जा सके और हमारी राष्ट्रीय विमान सेवा अपनी फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करवा पाए।

क्या आपने यह पढ़ा… T-20 world cup: बीसीसीआई ने बताया क्यों टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को बनाया मेंटॉर

गौरतलब है कि भारत ने 15 अगस्त के बाद काबुल के लिए सभी व्यवसायिक उड़ानों का संचालन बंद कर दिया था। वहां से भारतीयों नागरिकों को लाने के लिए कुछ विशेष विमानों को ही काबुल जाने की इजाजत मिली थी।

Whatsapp Join Banner Eng