Stone pelting on vande bharat express train: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हुआ पथराव, भाजपा ने की यह मांग…

Stone pelting on vande bharat express train: न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए

नई दिल्ली, 03 जनवरीः Stone pelting on vande bharat express train: पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई थी। इस ट्रेन पर कल पथराव की घटना सामने आई थी। बताया जा रहा है कि न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। घटना मालदा जिले के कुमारगंज के पास हुई हैं।

जानकारी के अनुसार, पत्थर लगने से ट्रेन के सी-13 कोच के गेट के शीशे में दरार आ गई हैं। इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और टीएमसी कार्यकर्ताओं पर ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया हैं। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की साजिश करार दिया हैं।

भाजपा ने की यह मांग

भाजपा ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामले में एनआईए जांच की मांग की हैं। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि क्या यह घटना हावड़ा स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह के दौरान जय श्री राम के नारे लगाने का बदला थी। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय से अपील करता हूं कि इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाए और अपराधियों को दंडित किया जाए।

पीएम ने किया था उद्घाटन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2022 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इसके कुछ दिनों बाद यह घटना सामने आई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Free food grain distribution scheme: वाराणसी में निशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना की अवधि 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ी