Ram mandir Ayodhya edited e1625732879431

Ram Mandir: भव्य राममंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों की पहले खेप आयोध्या पहुंची, संतों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

Ram Mandir: अयोध्या भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए लगने वाले पत्थरों की पहली खेप बुधवार को पहुंच गयी है

अहमदाबाद, 08 जुलाईः Ram Mandir: अयोध्या भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए लगने वाले पत्थरों की पहली खेप बुधवार को पहुंच गयी है। मां विंध्यवासिनी के दरबार से अयोध्या पहुंचे पत्थरों का संत समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

राम मंदिर (Ram Mandir) की नींव के भराई का काम तेजी से चल रहा है। 16 घन फुट के 30 पत्थर पहले चरण में पहुंच गये हैं। 19 हजार पत्थरों को लाया जाना है। पत्थरों को राम जन्मभूमि परिसर में रखा जायेगा।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

राममंदिर (Ram Mandir) के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि कुल 44 लेयर में राममंदिर की नीव भरी जायेगी। इसके बाद राममंदिर की प्लिंथ (फाउंडेशन बनेगी। जिसके कार्यदाई संस्था एलएंडटी ने मिर्जापुर के पत्थरों की आपूर्ति शुरु कर दी है। मिर्जापुर के जो पत्थर आ रहे हैं उन्हें एक निश्चित आकार दिया गया है। जब नींव का निर्माण शुरु होगा तो केवल उन्हें उसी आकार में ढालना होगा।

उन्होंने बताया कि भव्य राममंदिर के निर्माण की प्रगति संतोषजनक है, नामी तकनीक विशेषज्ञों की न निगरानी में बन रहा यह भव्य मंदिर सभी तरह से अव्वल होगा।

क्या आपने यह पढ़ा… India Corona Update: देश में कोरोना संक्रमण के नये 45,892 मामले और 817 लोगों की मौत