Supreme court image

Rajiv gandhi murder case: राजीव गांधी हत्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, जानिए…

Rajiv gandhi murder case: अदालत ने राजीव गांधी के सभी 6 हत्यारों को जेल से रिहा करने का दिया आदेश

नई दिल्ली, 11 नवंबरः Rajiv gandhi murder case: राजीव गांधी हत्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया हैं। दरअसल अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नलिनी और आरपी रविचंद्रन सहित छह दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया हैं।

जानकारी के अनुसार कोर्ट के इस आदेश के बाद एस नलिनी, जयकुमार, आरपी रविचंद्रन, रॉबर्ट पियास, सुथेंद्रराजा और श्रीहरन को रिहा कर दिया जाएगा। जेल में उनका आचरण अच्छा पाया गया और उन सभी ने जेल में रहने के दौरान विभिन्न डिग्री प्राप्त की थी। मालूम हो कि अदालत ने इस मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एजी पेरारिवलन को रिहा करने के अपने 18 मई 2022 के फैसले को शेष आजीवन दोषियों पर भी लागू किया है।

जानें कब हुई थी पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली के दौरान तमिलनाडु में हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में पेरारिवलन सहित 7 लोगों को आरोपी पाया गया था। टाडा अदालत और सुप्रीम कोर्ट ने पेरारिवलन को मौत की सजा सुनाई थी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Sleeping in day: दिन में सोने की ना करें भूल, वरना भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम…

Hindi banner 02