PM Modi 1

Railway Stations Redevelopment: 554 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, प्रधानमंत्री ने रखी आधारशिला

नई दिल्ली, 26 फरवरीः Railway Stations Redevelopment: भारतीय रेलवे के लिए आज का दिन काफी खास हैं। इन दिन को काफी खास बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। साथ ही साथ पीएम ने 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज की भी आधारशिला रखी। इतना ही नहीं उत्तरप्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा… Russia-Ukrain War: रूस-यूक्रेन युद्ध में मारा गया गुजराती युवक

स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज का ये कार्यक्रम नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक है। आज भारत जो करता है, अभूतपूर्व स्पीड से करता है। आज के भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, आज रेलवे से जुड़ी दो हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून महीने से होने वाली है।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें