Pushkar singh dhami

Pushkar singh dhami: पुष्कर सिंह धामी फिर बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, इन मंत्रियों ने भी लिया शपथ

Pushkar singh dhami: पुष्कर सिंह धामी के इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम भी रहे उपस्थित

नई दिल्ली, 23 मार्चः Pushkar singh dhami: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar singh dhami) ने आज उत्तराखंड के देहरादून में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत दी।

पीएम के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के कार्यवाही सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य केंद्रीय नेता उपस्थित रहे। मालूम हो कि धामी लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

क्या आपने यह पढ़ा…… Corona restrictions will be removed: कोरोना नियमों पर राहत भरी खबर, इस तारीख से हटेंगी सभी पाबंदियां

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण से पहले देहरादून के गुरुद्वारा गोंविद नगर में माथा टेका। इसके अलावा धामी टपकेश्‍वर मंदिर पहुंचे यहां उन्‍होंने पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “आज से विधिवत रूप से सरकार का काम शुरू हो रहा है। भगवान सारी बाधाएं दूर करें और हमारा प्रदेश आगे जाए।”

इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन रामदास और सौरव बहुगुणा ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि पिछले साल 4 जुलाई को पुष्कर सिंह धामी ने तीरथ सिंह रावत की जगह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

Hindi banner 02