mahakumbh

Prayagraj Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के अवसर पर क्या है प्रशासन का विशेष ‘ऑपरेशन इलेवन’ प्लान

google news hindi

 प्रयागराज महाकुंभ, 03 फरवरी: Prayagraj Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित तृतीय अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन द्वारा विशेष ‘ऑपरेशन इलेवन’ प्लान तैयार किया गया है। इस योजना के तहत त्रिवेणी संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या को संतुलित रखने और सुचारू क्राउड मैनेजमेंट सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

1. वन वे रूट पर सख्त अमल: बसंत पंचमी के अमृत स्नान के दौरान सभी प्रमुख मार्गों पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी। पांटून पुलों पर सुगम यातायात बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ माँ गंगा आरती

2. हर प्रमुख क्षेत्र पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: न्यू यमुना ब्रिज पर सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु एक अतिरिक्त राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। दो मोटर साइकिल दस्ते सतत गश्त करेंगे और ब्रिज की साइड रेलिंग को मजबूत किया गया है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

3. शास्त्री सेतु पर विशेष निगरानी: झूंसी से संगम जाने वाले मार्ग पर सुचारू यातायात बनाए रखने हेतु एक राजपत्रित अधिकारी और एक कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। दो मोटर साइकिल दस्ते लगातार पेट्रोलिंग करेंगे ताकि श्रद्धालुओं का आवागमन व्यवस्थित रहे।

BJ ADVT

4. टीकरमाफी मोड़ पर भीड़ नियंत्रण: झूंसी क्षेत्र से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टीकरमाफी मोड़ पर सीएपीएफ की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कटका तिराहा, जिराफ चौराहा, छतनाग मोड़ और समुद्रकूप मोड़ से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।

5. फाफामऊ पुल तथा पांटून पुलों पर विशेष प्रबंध: फाफामऊ पुल और अन्य पांटून पुलों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। मोटर साइकिल दस्ते निरंतर निगरानी करेंगे ताकि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। पीएसी की तैनाती कर श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया गया है।

6. रेलवे स्टेशन और बस मूवमेंट के विशेष इंतजाम: झूंसी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने हेतु राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पीएसी की तैनाती की गई है। रेलवे अधिकारियों के समन्वय से ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाई जा रही है ताकि यात्रियों को सुगमता रहे।

7. झूंसी क्षेत्र में बस संचालन की विशेष योजना: सरस्वती द्वार से गोरखपुर और वाराणसी के लिए अस्थायी बस स्टेशन स्थापित किया गया है। झूंसी में पर्याप्त संख्या में रिजर्व बसों की व्यवस्था की गई है, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

8. प्रयाग जंक्शन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था: प्रयाग जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के लिए तीन पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस बल और दो कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। आईईआरटी फ्लाईओवर से प्रयाग जंक्शन जाने वाले मार्ग पर यातायात रोकने के लिए पर्याप्त बैरिकेडिंग की गई है।

9. जीटी जवाहर और हर्षवर्धन चौराहे पर विशेष नियंत्रण: मेडिकल कॉलेज चौराहा और बालसन चौराहा पर राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डायवर्जन की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को सुगम मार्ग उपलब्ध कराया गया है।

10. अतिरिक्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था: अन्दावा और सहसो चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल और यातायात पुलिस तैनात की गई है। नौ मोटर साइकिल दस्ते सतत निगरानी करेंगे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें:- National budget-2025: राष्ट्रीय बजट में समग्र शिक्षा को वरीयता मिले !: गिरीश्वर मिश्र

11. अतिरिक्त फोर्स का प्रबंध: तृतीय अमृत स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो कंपनी आरएएफ और तीन कंपनी पीएसी का अतिरिक्त प्रबंध किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर राजपत्रित अधिकारियों की विशेष निगरानी रहेगी। 56 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और 15 मोटर साइकिल दस्तों की तैनाती कर प्रभावी पेट्रोलिंग सुनिश्चित की गई है। प्रमुख चौराहों और डायवर्जन प्वाइंट्स पर सीएपीएफ और पीएसी की तैनाती की गई है।

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान बसंत पंचमी के तृतीय अमृत स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा यह विशेष योजना बनाई गई है। ‘ऑपरेशन इलेवन’ के तहत लागू की जा रही व्यवस्थाओं से महाकुंभ में सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित स्नान पर्व सुनिश्चित किया जाएगा। 

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें