PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली, बोले- टीके से हरायेंगे कोरोना

(PM Modi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सुबह-सुबह दिल्ली एम्स में कोवैक्सीन की दूसरी डोज ली

नई दिल्ली, 08 अप्रैलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह दिल्ली एम्स में कोवैक्सीन की दूसरी डोज ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन की 9 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है।

ADVT Dental Titanium

प्रधानमंत्री ने लोगों से टीकाकरण अभियान में शामिल होने और वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह कोरोना को हराने के कुछ मुख्य तरीकों में से एक है तो जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगवायें। वैक्सीन लगवाकर http://Cowin.gov.in पर रजिस्टर करें।

Whatsapp Join Banner Eng

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा और पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने वैक्सीन लगाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरूआत कराते हुए 1 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ली थी।

यह भी पढ़ें.. Delhi: एमएसपी पर फसल खरीदने के प्रधानमंत्री के आश्वासन की यही हकीकत है और इसलिए एमएसपी का कानून बनाना बहुत जरूरी है- गोपाल राय